
G7 summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून के आखिर में होने वाली G7 समिट को सितंबर तक के लिए टालने का फैसला ले लिया है. ट्रंप ने अपने आधिकारिक प्लेन एयरफोर्स वन पर इस सम्मेलन से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए इसे टालने की बात कही.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं इस समिट को स्थगित कर रहा हूं, क्योकि जी-7 दुनिया की मौजूदा स्थिति का सही ढंग से प्रतिनिधित्व करता है. यह देशों का बहुत ही पुराना समूह हो गया है. G7 समिट पहले 10 से 12 जून के बीच वॉशिंगटन में होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से बाद में इसे जून के अंत तक के लिए शिफ्ट कर दिया गया था.
अंतरिक्ष से भी नजर आते हैं सरदार पटेल, भूकंप-तूफान भी नहीं हिला सकते

देशों की लिस्ट को बढ़ाने का इरादा
ट्रंप ने इसमें शामिल देशों की लिस्ट को बढ़ाने का इरादा जताया है. इसमें भारत भी शामिल है. ट्रंप ने कहा कि वह इसमें भारत, रूस, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को शामिल करना चाहते हैं. अब यह सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के पहले या उसके बाद हो सकता है. G7 में अभी अमेरिका के अलावा इटली, जापान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन के साथ यूरोपियन यूनियन शामिल हैं.
SpaceX-NASA: अमेरिका ने रचा इतिहास, 9 साल बाद अंतरिक्ष में भेजे Astronauts (अंतरिक्ष यात्री)

चीन के भविष्य को लेकर चर्चा
आखिरी बार अमेरिका में यह समिट 2012 में हुई थी. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मैरीलैंड के कैंप डेविड में सरकारी इमारत में समिट कराई थी. वाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी के दूसरे पारंपरिक सहयोगियों और कोरोना से प्रभावित कुछ देशों को इसमें लाना चाहते हैं. साथ ही इसमें चीन के भविष्य को लेकर भी चर्चा होगी.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/america-created-history-astronauts-sent-to-space-after-9-years/