DU Cut Off 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने पहला कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया गया है। पहला कट ऑफ लिस्ट लगभग 70,000 सीटों पर नामांकन के लिए जारी कर दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल प्रवेश प्रक्रिया (admission process) पूरी तरह ऑनलाइन होगा।विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए महाविद्यालयों में आने पर मना किया है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘विद्यार्थी 12 अक्टूबर दस बजे से प्रवेश के लिए आवेदन भर पायेंगे लेकिर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उन्हें महाविद्यालयों एवं विभागों का चक्कर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि उन्हें प्रवेश की अनुमति ही नहीं दी जायेगी.
