
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली के सदर बाजार में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने आतंकी हमलों को लेकर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान पुलिस ने उन सभी तैयारियों का जायजा लिया जिसमें अगर सच सदर बाजार में आतंकी हमला हो जाता है तो उस परिस्थिति में कैसे लोग और व्यापारियों सुरक्षित निकाला जा सके और किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो पाए।
इस दौरान दिल्ली पुलिस की एडिशनल डीसीपी अनिता राय ने बताया कि हम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें। उसी के मध्य नजर सदर बाजार में दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से साथ मिलकर मॉक ड्रिल की गई है।