सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने जाना मरीजों का हालचाल

सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने जाना मरीजों का हालचाल

Patient Welfare Committee members of Satyawadi Raja Harishchandra Hospital got to know about the well being of the patients

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के सदस्य जोगेन्दर मान और पंकज खत्री ने नर्सिंग अधिकारी के साथ अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान यहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। रविवार को निरीक्षण के दौरान जोगेन्दर मान और पंकज खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उन्होंने निरीक्षण किया है और सभी कुछ संतोषजनक मिला है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जगह अनियमितताएँ भी मिली। जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान उन्होंने सुझाव भी दिए है कि अस्पताल के हर कर्मचारी व डॉक्टरों का ड्रेस कोड होता है, जो कि नहीं था। साथ ही सफाई व्यवस्था कई जगह बेहतर थी तो कई जगह संतोषजनक नहीं थी। सदस्य जोगेन्दर मान और पंकज खत्री ने बताया कि जल्द ही मिली अनियमितताओं को लेकर चिकित्सा अधीक्षक से बात की जाएगी।