Delhi: ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को कार समेत किया अगवा, मारपीट के बाद कीमती सामान लूटा, पांच गिरफ्तार

Delhi: ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को कार समेत किया अगवा, मारपीट के बाद कीमती सामान लूटा, पांच गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को कार समेत किया अगवा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस बदमाशों ने कारोबारी को अगवा करने के बाद गन प्वाइंट पर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनके कीमती सामान भी लूट लिए थे। इसके बाद में उनके एटीएम कार्ड से भी दो लाख रुपये भी निकाले गए। बदमाशों में व्यवसायी को कई घंटे तक सड़क पर घुमाने के बाद उनकी कार लेकर बदमाश फरार हो गये थे। बाद में कार एक जगह लावारिस मिल गई थी। आरोपियों के नाम शाहबाद डेरी निवासी मोहम्मद हुसैन, दीपक, प्रदीप, विपिन और पुल प्रहलादपुर निवासी केशव शर्मा बताए गए हैं।

डीसीपी नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट जितेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार, 7-8 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब तीन बजे शालीमार बाग थाने को इस मामले की सूचना मिली थी। पुलिस कैस्पिया होटल के नजदीक पहुंची, जहां पीतमपुरा निवासी पीड़ित पुनीत खेत्रपाल मिले। उन्होंने बताया था कि वह ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं। सात अप्रैल की रात करीब नौ बजे जब वह कार से घर लौट रहे थे। तभी उक्त होटल के पास ट्रक की लोकेशन चेक करने के लिए कार रोक दी। तभी दो लोग हथियार के साथ आए। उनसे कार का दरवाजा खुलवाया और गाड़ी में बैठ गए। उन्हें कार में पीछे बैठा दिया गया था। इससे बाद बदमाशों के दो अन्य साथी भी आ गए। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर लूटपाट भी की। उनका आईफोन, सोने का ब्रेसलेट, घड़ी, पर्स में मौजूद पांच से छह हजार रुपये और पांच हजार का चैक लूट लिया। उनके एटीएम कार्ड और पासवार्ड भी पूछ लिए गए थे।

कुछ घंटों इधर उधर घुमाने के बाद उसे कार से फेंक बदमाश कार लेकर फरार हो गए थे। बाद में उन्हें अकाउंट से दो लाख रुपये निकल जाने की जानकारी मिली। एसीपी ऑपरेशन पंकज सिंह की टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसके बाद में पुलिस को पीड़ित की कार रोहिणी इलाके में खड़ी मिल गई। टैक्नीकल सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। सबसे पहले उन्नाव से मोहम्मद हुसैन को पकड़ा गया। इससे हुई पूछताछ के आधार पर दिल्ली में उसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।