Delhi Mayor Election: तीसरी बार MCD मेयर का चुनाव हुआ रद्द, मेयर और स्टैंडिंग कमेटी में एल्डरमैन के वोट करने के ऐलान पर भड़की ‘आप’

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के लिए सदन की बैठक शुरू हो हुई। बैठक शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने ऐलान किया कि मेयर और डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) भी मतदान करेंगे। पीठासीन अधिकारी के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई। इसके बाद आप पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, इस संबंध में AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की बेईमानी सामने आ गई है। बीजेपी संविधान के खिलाफ मनोनीत सदस्यों से वोट करा रही है। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।

सदन की बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने ऐलान किया कि मेयर और डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) भी वोट करेंगे। इसके बाद ही सदन में हंगमा शुरू हो गया, जिसके बाद आज भी मेयर चुनाव अगली तारीख तक टाल दिए गए हैं। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है।

AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की बेईमानी सामने आ गई है। बीजेपी संविधान के खिलाफ मनोनीत सदस्यों से वोट करा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पीठासीन अधिकारी का काम सिर्फ मेयर चुनाव करवाना है। वो भी जल्द से जल्द, वो कोई हमेशा की मेयर नहीं है। पीठासीन अधिकारी कह रही हैं जिसके ऊपर कोई मुकदमा है वह मेयर इलेक्शन में वोट नहीं कर सकते। ये मेयर चुनाव है या मजाक है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि पहले दिन से बोल रहे हैं कि MCD में बीजेपी नॉमिनेटेड पार्षदों की पहले शपथ कराके उन्हें मेयर के लिए वोट कराना चाहती है, जो कि आज तक के इतिहास में नहीं हुआ है। आज बीजेपी सदन में यही प्रस्ताव रखा। यह लोकतंत्र की हत्या है। आम आदमी पार्टी यह होने नहीं देगी।

उन्होंने आगे लिखा कि मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी तीनों का एक साथ चुनाव प्रोटेम स्पीकर के माध्यम से कराना चाहती है बीजेपी, प्रोटेम स्पीकर का काम सिर्फ मेयर का चुनाव कराना है। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव बाद की प्रथम बैठक में होता आया है।