नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 30 अप्रैल से दो मई के बीच दूसरी खेलो मास्टर्स गेम्स फेडरेशन प्रतियोगिता में मॉडल टाउन क्षेत्र के रहने वाले मनदीप सिंह और उनकी धर्मपत्नी बलजीत कौर ने अपने हौसले और प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बलजीत कौर (38) ने 800 मीटर दौड़ में कास्य पदक जीता, इसके साथ ही मनदीप सिंह (39) ने 200, 4*100 मीटर रीले दौड़ में गोल्ड और 100 मीटर में कास्य पदक जीता है।
मनदीप सिंह और बलजीत कौर की इस जीत पर परिजनों ने खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों का भी हौसला बढ़ा है। खेल मंत्रालय और खेलो मास्टर्स गेम्स फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए मनदीप सिंह ने कहा यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गेम्स का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि लोगों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे और सभी एक्टिव रहें। मनदीप ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छिपे हुए प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को सामने लाने में मदद मिलेगी।
मनदीप सिंह ने बताया कि मास्टर्स गेम्स के बारे में तीन साल पहले ही पता चला था। उसके बाद से लगातार स्टेट और नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे है। मनदीप अभी तक 10 मेडल जीत चुके हैं। जिसमें 6 स्टेट और 4 नेशनल लेवल पर जीते है।
आपको बता दें कि दूसरी खेलो मास्टर्स गेम्स फेडरेशन प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में 23 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के तकरीबन दो हजार से अधिक मास्टर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 30 से 95 वर्ष तक की आयु के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। आयोजन के दौरान इन 30 से 95 वर्ष तक की आयु के खिलाडिय़ों के जज़्बे और हौसले को देख सिर्फ त्यागराज स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट ही गूंज रही थी।