नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। दिल्ली सरकार ने कोरोना रोकथाम के लिए पहले 17 मई तक लॉकडाउन लगया था। लेकिन इस बीच कोरोना मामलों में कोई गिरावट तो देखी गई। लेकिन दिल्ली सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। इसके साथ दिल्ली में मेट्रो सेवा भी बंद करने का फैसला लिया गया। अब 24 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
आपको बता दें दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी के बीच सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है.