
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद आदेश गुप्ता ने पहली संगठनात्मक नियुक्ति करते हुए 14 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की. इन नियुक्तियों को निगम के चुनाव के मद्देनजर किया गया है.
दिल्ली बीजेपी नेतृत्व ने राजकुमार भाटिया को केशवपुरम जिला अध्यक्ष बनाया है. केशवपुरम से पहले रोशन कंसल जिला अध्यक्ष थे लेकिन पार्टी ने राजकुमार भाटिया पर विश्वास जताते हुए जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी है. राजकुमार भाजपा के पुराने सिपाही हैं भाटिया को पार्टी ने आदर्श नगर विधानसभा से अपना उम्मीदवार भी बनाया था.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली भाजपा: धीरपुर मंडल अध्यक्ष पद से सुमित यादव का पत्ता साफ, उमेश अग्रवाल नए अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट
लेकिन विधानसभा चुनाव में वह बुहत ही कम मतों से आप के पवन शर्मा से हार गए थे. अब देखना यह होगा कि विधानसभा चुनाव में तो भाटिया सफल नहीं हो पाए थे. लेकिन भाजपा ने इन नियुक्तियों को निगम के चुनाव के मद्देनजर किया है. उसमें भाटिया संगठन को कितना मजबूत बनाते हैं.
इन्हें बनाया गया नया जिला अध्यक्ष
केशवपुरम से राजकुमार भाटिया, चांदनी चौक से विकेश सेठी, उत्तर-पूर्व से मोहन गोयल, नवीन शाहदरा से मास्टर विनोद, मयूर विहार से विनोद बछेती, शाहदरा से रामकिशोर शर्मा, करोल बाग से राजेश गोयल, नई दिल्ली से प्रशांत वर्मा, उत्तर-पश्चिम से देवेंद्र सोलंकी, बाहरी दिल्ली से बजरंग शुक्ला, पश्चिमी दिल्ली से सचिन भसीन, नजफगढ़ से विजय सोलंकी, महरौली से जगमोहन महलावत, दक्षिणी दिल्ली से रोहताश विधूड़ी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.