दाना पानी संस्था ने दौड़ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

दाना पानी संस्था ने दौड़ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

मार्कोस फिजिकल अकादमी ने स्वरक्षा के सिखाए गुर

गांधी जयंती के मौके पर बच्चों ने बनाई सुंदर चित्रकला

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के मौके पर दाना पानी सबके लिए संस्था ने दिल्ली के करोल बाग में दौड़ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. छोटे – छोटे बच्चों नें अपनी प्रतिभा को जौहर दिखाते हुए सुंदर-सुंदर चित्रकला बनाई. इसके साथ ही सभी बच्चों को सम्मानित भी किया गया.

Dana Pani Sanstha organized race and painting competition
Dana Pani Sanstha organized race and painting competition

दाना पानी संस्था के सदस्यों ने बताया कि बच्चों के बेहतर भविष्य और उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाने के चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. ताकि उन बच्चों का हौसला बुलंद रहे.

Dana Pani Sanstha organized race and painting competition
Dana Pani Sanstha organized race and painting competition

वहीं, दूसरी ओर मार्कोस फिजिकल अकादमी के संजय शर्मा ने दिल्ली के गांधी विहार सीएनजी पम्प के पास बच्चों का स्वरक्षा के गुर सिखाए. इस मौके पर दाना पानी संस्था और मार्कोस फिजिकल अकादमी के सभी सदस्य मौजूद रहे.