मार्कोस फिजिकल अकादमी ने स्वरक्षा के सिखाए गुर
गांधी जयंती के मौके पर बच्चों ने बनाई सुंदर चित्रकला

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के मौके पर दाना पानी सबके लिए संस्था ने दिल्ली के करोल बाग में दौड़ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. छोटे – छोटे बच्चों नें अपनी प्रतिभा को जौहर दिखाते हुए सुंदर-सुंदर चित्रकला बनाई. इसके साथ ही सभी बच्चों को सम्मानित भी किया गया.


दाना पानी संस्था के सदस्यों ने बताया कि बच्चों के बेहतर भविष्य और उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाने के चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. ताकि उन बच्चों का हौसला बुलंद रहे.


वहीं, दूसरी ओर मार्कोस फिजिकल अकादमी के संजय शर्मा ने दिल्ली के गांधी विहार सीएनजी पम्प के पास बच्चों का स्वरक्षा के गुर सिखाए. इस मौके पर दाना पानी संस्था और मार्कोस फिजिकल अकादमी के सभी सदस्य मौजूद रहे.