
Current Affairs सत्यकेतन समाचार : सरकारी नौकरी हेतु कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
अगर अब भी बटोरना चाहते है ज्ञान ? यदि आप भी सरकारी नौकरी करने की योजना बना रहे? अगर आप भी करना चाहते सरकारी नौकरी,तो रोजाना सत्यकेतन समाचार पर ले नवीनतम लघु प्रश्न उत्तर की जानकरी
1.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रदेश के संयुक्त हाई कोर्ट के जज के रूप में किसे नियुक्त किया है?
उत्तर :- जावेद इकबाल वानी
2. ‘लॉकडउाउन’ के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) ने पिछले दो महीनों में कितने करोड़ रूपए का भुगतान किया है?
उत्तर :- 11540 करोड़ रूपए
3.कब तक बढ़ाने का निर्णय लिया केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के कारण ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट एवं परमिट की वैद्यता?
उत्तर :- 30 सितंबर
4. किस पहले अरब देश ने अपना ‘मंगल मिशन’ लॉन्च करने की घोषणा की है?
उत्तर :- संयुक्त अरब अमीरात
5.वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्था (सीएसआईआर) की पालमपुर स्थित अनुसंधान इकाई आईएचबीटी ने हींग और केसर की खेती के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?
उत्तर :- हिमाचल प्रदेश
India-China relation : जानिए कैसा है भारत और चीन का रिश्ता
6. किस राज्य सरकार द्वारा राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक रोजगार विनिमय की शुरुआत की गई है?
उत्तर :- राजस्थान
7.राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने असम ग्रामीण विकास बैंक को कितने करोड़ रुपये की विशेष चलनिधि सुविधा देने की घोषणा की है?
उत्तर :- 270 करोड़ रुपये
8. कितने प्रतिशत सीमा शुल्क बढ़ाई केंद्र सरकार ने अगरबत्ती़ निर्माताओं द्वारा आयात किये जाने वाले बांस पर ?
उत्तर :- पच्चीस प्रतिशत
9.कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ ने हाल ही में महाराष्ट्र और किस राज्य में 3 नई कोयला खदानों की शुरुआत की है?
उत्तर :- मध्य प्रदेश
10.छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पुलिस कर्मियों के मानसिक तनाव और डिप्रेशन को कम करने के लिये किस नाम से एक अभियान की शुरुआत की है?
उत्तर :- स्पंदन
यह भी पढ़े : India-China relation : जानिए कैसा है भारत और चीन का रिश्ता