Current Affairs सत्यकेतन समाचार : सरकारी नौकरी हेतु कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
अगर आप भी बटोरना चाहते है ज्ञान ? यदि आप भी सरकारी नौकरी करने की योजना बना रहे? अगर आप भी करना चाहते सरकारी नौकरी,तो रोजाना सत्यकेतन समाचार पर ले नवीनतम लघु प्रश्न उत्तर की जानकरी.
1. केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल का नाम क्या है?
उत्तर – आरोग्यपथ
2. एनोस्मिया, जो हाल ही में सुर्ख़ियों में थी, किस जैविक घटना से जुड़ी है?
उत्तर – गंध की हानि
3. किस राज्य सरकार ने भोगापुरम में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जीएमआर एयरपोर्ट्स के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
4. नीति आयोग ने महिला उद्यमिता मंच (WEP) को बढ़ावा देने के लिए किस बॉलीवुड व्यक्तित्व को नामित किया था?
उत्तर – सुशांत सिंह राजपूत
Biography: 16 June को आता है मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन
5. ग्लोबल फर्म टीपीजी और एल कैटरटन किस भारतीय डिजिटल कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने जा रही हैं?
उत्तर – जिओ प्लेटफॉर्म्स
7. ग्लोबल अल्टरनेटिव एसेट फर्म TGP ने जियो प्लैटफॉर्म में कितने करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है?
उत्तर – 4546.80 करोड़ रूपए।
8. पाकिस्तान के किस पूर्व क्रिकेटर को कोरोना हो गया है?
उत्तर – शाहिद आफरीदी।
9. बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के किन दो विदेशी दौरों को कोरोना संक्रमण के कारण रद्द कर दिया है?
उत्तर – श्रीलंका एवं जिंबाब्वे।
10. पदमश्री अवार्ड से सम्मानित किस उर्दू शायर का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर – एएम जुत्सी गुलजार।