
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। जहाँ खेल जगत से पहले खबर आई कि, कोलकाता टीम के दो खिलाडियों के कोविड पॉजिटिव होने से मैच रद्द कर दिया गया है. वहीँ अब दूसरी ओर से खबर आ रही है कि, श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
श्रीलंकाई क्रिकेटर थिसारा परेरा सोमवार को यह घोषणा कर दी है कि, अब वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम दर्ज नहीं कराएँगे। यह परेरा का अचानक से लिया हुआ फैसला सुन सभी चौंक से गए हैं. बता दें, क्रिकेटर परेरा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए वनडे मैच से की थी. और टी20 मैच की पहल परेरा ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल कर की थी.
अब तक क्रिकेटर थिसारा परेरा के प्रदर्शन की बात करें, उन्होंने 166 वनडे, 6 टेस्ट और कुल 84 टी20 मैच खेले हैं. यहीं नहीं, परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 14 अर्धशतक और एक शतक भी लगाए हैं. और उन्होंने कई मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं.
मालूम हो कि, आगामी गुरूवार को चयनकर्ताओं के बीच एक बैठक होने वाली थी. उससे पहले ही, 3 मई को क्रिकेटर थिसारा परेरा ने संन्यास लेने जैसा बड़ा ऐलान कर दिया। ख़बरों के अनुसार, परेरा ने यह घोषणा बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज़ से पहले ही कर दी.