Covid 19 :कोरोना को लेकर चीन और अमेरिका मेंं जुबानी जंग

Covid 19 :कोरोना को लेकर चीन और अमेरिका मेंं जुबानी जंग

Covid 19 :चीन और ईरान की बर्बादी के बाद जब शक की नजरें अमेरिका की तरफ उठनें लगीं तो अमेरिका ने कोरोना वायरस को लेकर रूस, चीन और ईरान को कटघरे में खड़ा कर दिया.

चीन की सरकार और रूस की मीडिया इस वायरस को अमेरिकी साजिश बताने के लिए जो तर्क दे रहे हैं. उससे अमेरिका बैकफुट पर है. अब तक खुद अमेरिका कोरोना को चीनी लैब से निकला वायरस साबित करने में जुटा था. मगर अब इन तमाम दावों के बाद वो दुनिया और अपने मुल्क की जनता को ये समझाने में लगा है कि इन अफवाहों में ना आएं. वैसे आपको बता दें कि अब खुद अमेरिका में कोरोना का वारयस बेहद तेजी से फैल रहा है.

अमेरिका पर शक की नजरें

चीन और ईरान की बर्बादी के बाद जब शक की नजरें अमेरिका की तरफ उठने लगीं तो अमेरिका ने कोरोना वायरस को लेकर रूस, चीन और ईरान को कटघरे में खड़ा कर दिया. अमेरिका ने कहा कि कोरोना यानी COVID-19 के बारे में अगर इन देशों ने सही जानकारी दी होती तो इसे फैलने से रोका जा सकता था. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने तो इन तीनों देशों पर कोरोना को लेकर ‘दुष्प्रचार’ फैलाने का भी आरोप लगा दिया है.

कोरोना वायरस पर अमेरिका की सफाई!

Covid 19 :अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन, रूस और ईरान ने कोरोना वायरस को लेकर अगर सही जानकारी दी होती तो इसके प्रसार को रोका जा सकता था. कोरोना को लेकर बुरी तरीके से दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. इसलिए जरूरी है कि जिस किसी को इससे संबंधित कोई जानकारी मिलती है. वो सोर्स की जांच जरूर करे. कई सारे ‘बुरे एक्टर’ अफवाह फैला रहे हैं जो कि पूरी तरह गलत है.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का ये बयान साफ इशारा कर रहा है कि दुनिया को कोरोना वायरस से चीन और ईरान की बर्बादी के बाद लॉजिक समझने में आने लगा है और अमेरिका ये नहीं चाहता कि दुनिया में उसके खिलाफ हवा तैयार हो जाए.

माइक पोम्पियो ने कहा कि कई जगह ऐसी सूचना प्रसारित की जा रही है कि COVID-19 अमेरिकी सेना की वजह से पैदा हुआ है. और इसी वजह से अमेरिका में लॉकडाउन किया गया है. जबकि हम तो खुद कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. सभी अमेरिकीवासियों से अपील है कि वो इस तरह की जानकारियों पर विश्वास ना करें.

USA की नीयत पर सवाल

अमेरिका की नीयत पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि अभी कुछ दिनों पहले तक तो अमेरिका कह रहा था कि ये जानलेवा कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से पैदा हुआ और चीनी अधिकारियों की गलती से पहले चीन में और फिर दुनियाभर में फैल गया. जबकि अब अमेरिकी विदेशमंत्री इसके लिए रूस और ईरान को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. जबकि हकीकत ये है कि खुद चीन और ईरान को अमेरिकी सैंक्शन्स की वजह से इस जानलेवा महामारी पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

अमेरिकी सांसद ने चीनी पार्टी पर साधा निशाना

Covid 19 :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो कोरोना वायरस को लगातार चीनी वायरस कह रहे हैं. हालांकि कोराना वायरस को किसी देश के नाम से जोड़ने पर ट्रंप की आलोचना हो रही है. मगर ट्रंप को लगता है कि कोरोना को चीनी वायरस कहने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि ये वायरस आया ही वहीं से है. अमेरिका में अकेले ट्रंप या विदेश मंत्री माइल पोम्पियो ही नहीं बल्कि अमेरिकी सांसद टॉम कॉटन भी कोरोना वायरस के फैलने के लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. तब उन्होंने कहा था कि ये वायरस मानवनिर्मित जैविक हथियार हो सकता है. और बहुत मुमकिन है कि ये वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी से लीक हुआ है. उन्होंने तो चीन को अपने दावे को गलत साबित करने की चुनौती भी दे डाली है.

हालांकि अभी तक कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला है जिससे ये साबित हो सके कि ये कोरोना वायरस किसी लैब में पैदा किया गया हो. उल्टे दुनिया भर की यूनिवर्सिटी और वैज्ञानिक ये दावा कर रहे हैं कि ये वारसल लैब से नहीं बल्कि जानवरों से इंसान में पहुंचा है. बहुत मुमकिन है कि ये ट्रांसमिशन यानी एक से दूसरे तक पहुंचने की प्रक्रिया चमगादड़ से हुई हो. क्योंकि कोविड-19 की जीनोम सीक्वेंसिंग चमगादड़ों में पाए जाने वाले वायरस से 96.2 फीसद मिलती जुलती है.

Translated in English:

Covid 19: The war between China and America over Corona

After the destruction of China and Iran, when doubts started coming to the United States, the US put Russia, China and Iran in the dock with the Corona virus.

The Chinese government and the Russian media are arguing that the virus is an American conspiracy. With that America is on the backfoot. Till now, America itself was trying to prove Corona virus from Chinese lab. But now after all these claims, he is trying to convince the world and the people of his country not to get into these rumors. By the way, let us tell you that now Corona’s war is spreading in America very fast.

Skeptical eyes on america

Covid 19 :After the devastation of China and Iran, when the eyes of suspicion started coming towards America, America put Russia, China and Iran in the dock on the corona virus. America said that if these countries had given the correct information about Corona i.e. COVID-19, then it could have been prevented from spreading. US Secretary of State Mike Pompeo has also accused these three countries of spreading ‘propaganda’ about Corona.

US cleanup on corona virus!

US Secretary of State Mike Pompeo said that if China, Russia and Iran had given the correct information about the Corona virus, then its spread could have been prevented. Coronation is being spread badly about Corona. Therefore it is important that whoever gets any information related to it. They must check the source. Many ‘bad actors’ are spreading rumors which is completely wrong.

The statement of US Secretary of State Mike Pompeo is clearly indicating that the world is beginning to understand the logic after the destruction of China and Iran with the corona virus and America does not want the wind to be drawn against it.

Mike Pompeo said that such information is being circulated in many places that COVID-19 is born due to the US Army. And this is why the lockdown has been done in America. While we are trying to stop the corona virus from spreading itself. There is an appeal to all Americans that they do not believe in such information.

Question on USA’s intentions

Covid 19 :Questions are being raised on America’s intentions because just a few days ago, America was saying that this deadly corona virus originated from China’s Wuhan Lab and spread in China and then worldwide before the Chinese authorities made a mistake. Whereas now the US Secretary of State is blaming Russia and Iran for this as well. While the reality is that China and Iran themselves have to struggle a lot to overcome this deadly epidemic due to American connections.

US lawmaker targeted Chinese party

US President Donald Trump is constantly calling the Corona virus a Chinese virus. However, Trump has been criticized for associating the Korana virus with the name of a country. But Trump feels that there is nothing wrong in calling Corona a Chinese virus because the virus came from there itself. Not only Trump or Foreign Minister Mile Pompeo in the US, but also US lawmaker Tom Cotton has blamed the Communist Party of China for the spread of the Corona virus. He then said that this virus could be a man-made biological weapon. And it is possible that it has been leaked from Wuhan Institute of Virology. He has even challenged China to prove its claim wrong.

However, no such evidence has been found so far that it can be proved that this corona virus was produced in a lab. In contrast, universities and scientists around the world are claiming that it has reached humans, not from the Warsaw Lab, but from animals. It is very possible that this transmission ie the process of reaching from one to another has been done by bats. Because the genome sequencing of Covid-19 is 96.2 percent similar to the virus found in bats.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *