Corona virus Update: कोरोना वायरस से मरने की कितनी आशंका है?

Corona Update : चीन की ओर से मदद की पेशकश

Corona Virus Live Update: ब्रितानी सरकार के वैज्ञानिक सलाहकारों का मानना ​​है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने की आशंका केवल 0.5 फीसदी से 1 फीसदी के ही बीच है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में ये मृत्यु दर कम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में इस वायरस के कारण मरने वालों की दर 4 फीसदी है। मार्च की 23 तारीख तक ब्रिटेन में ये दर 5 फीसदी तक थी क्योंकि यहां संक्रमण के सभी मामलों की पुष्टि नहीं हुई थी।

कोरोना वायरस संक्रमण की मामले में किसका टेस्ट होना है और किसका नहीं, इसे लेकर सभी देशों के अपने अलग-अलग मानदंड है। इस कारण अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों के आंकड़े भ्रामक हो सकते हैं।

साथ ही मृत्यु की दर व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं तक उसकी पहुंच पर भी निर्भर करती है।

Corona Virus Live Update: Scientific advisors to the British government believe that the probability of dying due to Corona virus infection is only between 0.5 per cent and 1 per cent.

These mortality rates are lower in cases of corona infection. According to the World Health Organization, the worldwide death rate due to this virus is 4 percent. The rate was up to 5 per cent in Britain as of 23 March as not all cases of infection were confirmed here.

In the case of corona virus infection, which countries have to be tested and which do not, all countries have their own different criteria. Because of this, the figures of corona infection and deaths from it in different countries can be misleading.

Also, the rate of death depends on the age, health and access to health services.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *