
Corona Mhamari, सत्यकेतन समाचार : कोरोना महामारी का कहर दुनियाभर में लगातार जारी है. इस महामारी के चलते पूरी दुनिया घर में बंद है. कई देशों में इसकी वजह से हजारों जानें चली गई हैं. इस महामारी की वजह से सभी देशो में लॉकडाउन किया हुआ है. ऐसे में एहतियात के तौर पर सभी देश की सरकारें संदिग्ध लोगों को क्वारंटीन कर रही हैं. शंका होने मात्र से भी लोग खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं ताकि यह वायरस उनके जरिए कहीं और ना फैले. पूरी दुनिया की सरकारे सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बयान जारी कर रही हैं. ऐसे में पूर्वी अफ्रीका के एक देश युगांडा से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
युगांडा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार क्वारंटीन में रह रहे कई लोगों ने अब शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया है. एक रेडियो प्रोग्राम में युगांडा स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव डॉक्टर डियाना अटविन (Dr. Diana Atwine) ने इस बात पर चिंता जताते हुए कहा कि युगांडा में हम कोरोना को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. हम लोगों को कोरोना से बचाना चाहते है. अगर लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे तो सरकार की तमाम कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास विफल हो जाएंगे.
India Lockdown 3: 3 मई के बाद भी रेड जोन में ही रहेंगे दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने तय किए नए नियम
http://l1e.d8f.myftpupload.com/india-lockdown-3-even-after-may-3-big-cities-like-delhi-mumbai-will-remain-in-the-red-zone-health-ministry-has-decided-new-rules/
उन्होंने आगे बताया कि लोग क्वारंटीन सेटर्स में नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग को न अपनाते हुए एक दूसरे से मिल रहे हैं, उनके रूम्स में जा रहे हैं. एक दूसरे से शारीरिक संबंध बना रहे हैं. इससे कोरोना महामारी और फैलेगी साथ ही संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग क्वारंटीन सेटर्स में लोगों के अफेयर चल रहे हैं. यही नहीं ये लोग क्वारंटीन सेटर्स से निकलकर अपने जान पहचान वालों से होटल्स तक में मिलने जा रहे हैं. इससे युगांडा सरकार की तमाम कोशिशें धरी की धरी रह जाएंगी. युगांडा के लोगों को कोरोना महामारी को गंभीरता से लेना चाहिए.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/congress-mla-demands-to-start-selling-liquor-says-virus-will-die-in-the-throat/