Corona Live: अमेरिका में कोरोना से मौत का तांडव, 1 दिन में 2100 से अधिक मौत

Corona Live: अमेरिका में कोरोना से मौत का तांडव, 1 दिन में 2100 से अधिक मौत

Corona Virus Live Update: कोरोना वायरस ने सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका को बेबस कर दिया है। खतरनाक कोरोना वायरस के वैश्विक प्रकोप ने अमेरिका को इस कदर तबाह किया है कि कोविड-19 से एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की मौतें देखने वाला यह दुनिया का पहले देश बन गया है।

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2100 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 2108 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने विकराल रूप ले लिया है और इसके कारण अब तक 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हजार को पार कर 18586 पहुंच गई है जबकि 496535 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना के कारण इटली के बाद अमेरिका में सार्वाधिक मौतें हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *