Corona China Update: चीन का ये प्रांत बना नया सिरदर्द

Corona China Update: चीन का ये प्रांत बना नया सिरदर्द
Corona China Update: चीन का ये प्रांत बना नया सिरदर्द

Corona China Update, सत्यकेतन समाचार : चीन में कोरोना को क़ाबू किए जाने के दावे के बीच उसका प्रांत हेलोनजियांग प्रांत नया सिरदर्द बनता जा रहा है।

चीन के प्रमुख अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हेलोनजियांग प्रांत में बढ़कर 257 हो गए हैं।

ये संख्या इस समय चीन के हूबे प्रांत से भी ज़्यादा है।

ऐसा क्यों है कि चीन के कोरोना को कंट्रोल करने के दावे के बीच नए मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं।

चीन इस समय दो तरह की मुश्किलें झेल रहा है, एक इम्पोर्टेड केस यानी वैसे मामले जो दूसरे मुल्कों से चीन में आ रहे हैं और दूसरा वैसा मामला, जिन्हें बिना लक्षण वाला मामला कहा जा रहा है।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/china-has-been-busted-continuously-on-corona-once-again-millions-of-people-died-due-to-corona/

मुश्किल

इन मामलों में लोगों में लक्षण नहीं पाए जाते हैं या हल्के लक्षण होते हैं, लेकिन उनके टेस्ट पॉज़िटिव आ रहे हैं।

चीन का हेलोनजियांग प्रांत पूर्वोत्तर में है और उसकी सीमा रूस से लगी हुई है। चीन में रविवार को 108 नए मामले दर्ज हुए, जो क़रीब एक सप्ताह में दर्ज सबसे ज़्यादा मामले हैं।

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन का कहना है कि इनमें से 98 मामले इम्पोर्टेड हैं। जबकि हेलोनजियांग में 49 मामले दर्ज हुए हैं। ये सभी चीन के नागरिक हैं, जो रूस से यहाँ पहुँचे हैं।

इस प्रांत के स्थानीय नागरिकों का कहना है कि चीन के कई नागरिक रूस से वापस लौटना चाहते हैं, लेकिन ये इस समय ठीक फ़ैसला नहीं है। दरअसल विशेषज्ञों का भी यही कहना है कि इस समय जो जहाँ है, वहीं रहे और एहतियात बरते।

रूस ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सारी उड़ानें रद्द कर रखी हैं, लेकिन ज़मीनी मार्ग खुले हैं।

इसी अख़बार के मुताबिक हेलोनजियांग में गैर क़ानूनी ढंग से आने वाले लोगों की सूचना देने और उन्हें कैप्चर करने पर सरकारी अधिकारियों ने इनाम की घोषणा भी की है।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-why-are-the-next-two-weeks-important-for-india/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *