चीन का एक और वीडियो आया सामने
वुहान के अस्पताल में पड़े शव
वुहान में कोरोना का कहर अब भी जारी
कोरोना के मरीजों से भरा कॉरिडोर
कोरोना वायरस पर लगातार चीन दुनिया से अपने अंकड़ों को छुपाता हुआ आया है. चीन के वुहान में पिछले 24 घंटों में 100 के लगभग नए कोरोना के मरीज आए हैं. जिसे चीन ने भी माना है लेकिन इसी बीच एक वीडियो सामने आया जो चीन की पोल खोलता नजर आ रहा है.
वुहान के रेड क्रॉस हॉस्पिटल का वीडियो वायरल होने का दावा जा रहा है. इस वीडियो को बनाने वाली और पोस्ट करने वाली महिला ने खुद को नर्स बताया है. नर्स ने कहा है कि चीन में हॉस्पिटल महामारी कोरोना वायरस का सच छुपा रहें हैं. आंकड़े छुपाने के लिए लोगों को जांच से भी इनकार किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि चीन वुहान में सबकुछ ठीक होने के दावे कर रहा था. उस वुहान में 24 घंटों में लगभग 100 नए मामले सामने आए हैं.
लेकिन चीन की ओर से जो आंकड़े दिए जा रहें हैं सच उससे अलग है. वीडियो बनाने वाली नर्स का दावा है कि जिस अस्पताल में वह काम करती थी. अकेले उसी हॉस्पिटल से एक दिन में 2500 शव जलाने के लिए भेजे जाते थे.
अब आप ये सोच सकते हैं की वुहान में क्या हुआ होगा कितने लोग मरे होंगे. चीन ने दुनिया से कितना कुछ छुपाया होगा.
वुहान में 173 सरकारी अस्पताल हैं नर्स का दावा है की उसके एक अस्पताल से हर दिन 2500 शव जलाए जाते थे. तो इस हिसाब से 4 लाख से भी ज्यादा शव निकलते होंगे.
ये नर्स के दावे के हिसाब से अनुमान है. लेकिन ये सच भी हो सकता है. नर्स ने चीन के सोशल मीडिया वीवो पर अपलोड किया था उसका पता चलते ही चीन के अफसरों ने उसे तुरंत ही डिलिट करवा दिया. ताकि दुनिया के सामने सच ना आ सके. मगर तब तक देर हो चुकी थी. कोरोना पर लगातार झुठ बोल रहे चीन का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया.