CBSE EXAM 2020: जरूर होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षा, कोई बदलाव नहीं

CBSE EXAM 2020: जरूर होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षा, कोई बदलाव नहीं

CBSE EXAM 2020: 10th and 12th exams will definitely be there

CBSE EXAM 2020: सीबीएसई (CBSE) कि 10वीं और 12वीं की बाकि परीक्षाओं के लिए लगातार अटकलें लग रहीं थी शेष परीक्षा होगी या नहीं. इन अटकलों पर सीबीएसई (CBSE) ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया. शेष परीक्षा जरूर होंगी. सीबीएसई (CBSE) ने कहा कि स्थिति सामान्य होते ही परीक्षाओं को जल्द करवाया जाएगा. सभी को परीक्षा की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी. लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही पेपरों के आयोजन का फैसला लिया जाएगा.

CBSE EXAM 2020: 10th and 12th exams will definitely be there

सीबीएसई की यह प्रतिक्रिया उन अटकलों के बाद आई हैं जो कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान के बाद पैदा हुई थीं. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक से कहा था कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा की लंबित बोर्ड परीक्षा को आयोजित कराना अभी व्यावहारिक नहीं है.

CBSE EXAM हालात सुधरते ही जल्द, NEET और JEE पर भी होगा फैसला – पोखरियाल

उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री की अध्यक्षता में राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की हुई बैठक में यह अनुशंसा की. सिसोदिया ने कहा था, ”सामाजिक दूरी की जरूरत की वजह से 10वीं और 12वीं के बाकी विषयों की बोर्ड परीक्षाएं मई या जून में भी कराना व्यावहारिक नहीं है. परीक्षा में देरी से अकादमिक सत्र भी प्रभावित होगा. अन्य राज्यों का अपना शिक्षा बोर्ड है लेकिन दिल्ली के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) है. सीबीएसई के अधिकतर छात्र दिल्ली से आते हैं. मैं मानव संसाधन विकास मंत्री से अपील करता हूं कि वह सीबीएसई को, नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के प्रमोट करने फार्मूले को अपनाने के लिए कहें. इस अनिश्चित समय में मैं नहीं जानता कि हम दोबारा परीक्षा करा पाएंगे भी या नहीं. इसलिए आतंरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) और अब तक हो चुकी परीक्षा के आधार पर 10वीं और 12वीं की कक्षा के छात्रों का भी मूल्यांकन किया जाना चाहिए.

Irfan Khan Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर इरफान खान का हुआ निधन

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार कहा, “हम कोशिश कर रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के जो पेपर हो चुके हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाए.” उन्होंने कहा “अब सीबीएसई के 10वीं व 12वीं बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों की परीक्षा होगी. शेष वैकल्पिक विषयों के मार्क्स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होगा. हालात सामान्य होती ही सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *