CBSE Class 10th Exam 2020: ALERT! CBSE Class 10th Exam 2020 मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार देश भर में अब 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी. इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसके लिए एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में यह बताया गया है कि देश भर में अब कक्षा दसवीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होंगी. बता दें कि कोरोना के कारण देश भर में 10वीं और 12वीं की कुछ परीक्षाएं बची हुई हैं. हालांकि उत्तरी दिल्ली के बच्चों के लिए यह आदेश नहीं है.
यह भी पढ़ें:- 18 से 26 जुलाई के बीच होगी NEET और JEE Mains की परीक्षा
मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले में कैंसिल हुई परीक्षाएं होंगी मगर इसके लिए अभी तारीख तय नहीं की गई हैं. मंत्रालय ने यह भी बता दिया है कि दसवीं के बच्चे जो परीक्षाएं देंगे उन्हें 10 दिन पहले ही परीक्षा के बारे में बता दिया जाएगा. उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय मिलेगा.