CBSE 10th 12th Exams 2020: इन शर्तों के साथ परीक्षा में बैठने दिया जाएगा, CBSE ने बनाए ये नियम

CBSE 10th 12th Exams 2020: इन शर्तों के साथ परीक्षा में बैठने दिया जाएगा, CBSE ने बनाए ये नियम

With these conditions CBSE will be allowed to sit in the exam
Photo Source: Google

CBSE 10th 12th Exams 2020: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा है कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं बाहरी परीक्षा केंद्रों की बजाय छात्रों के अपने ही स्कूलों में आयोजित होंगी. यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने डीडी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान दी. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय की योजना जुलाई अंत तक रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result 2020) जारी करने की है. सीबीएसई 10वीं 12वीं के उन पेपरों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका हैं जो हो चुके हैं. इसके साथ ही CBSE ने कुछ नियम भी बनाएं है. सभी छात्रों को इन बातों का खास तौर पर ध्यान रखना है. नियमों का पालन करने वाले छात्रों को ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:- CBSE 10th 12th Datesheet 2020: अब 18 मई को जारी होगा सीबीएसई परीक्षाओं का टाइम टेबल

परीक्षा में बैठने के लिए सीबीएसई ने बनाए ये नियम-
1. सभी छात्रों को एक पारदर्शी बोतल में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा.
2. सभी छात्रों को मास्क या कपड़े से अपनी नाक व मुंह को ढंकना होगा.
3. सभी छात्रों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.
4. पेरेंट्स को अपने बच्चों को बताना होगा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए वे क्या सावधानियां बरतें.
5. पेरेंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं हो.
6. परीक्षा देते समय छात्रों को सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.
7. एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों का छात्रों को पालन करना होगा.
8. परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में लिखी होगी.
9. उत्तरपुस्तिका सुबह 10.00 बजे से 10.15 बजे के बीच बांटी जाएंगी.
10. प्रश्नपत्र सुबह में 10.15 बजे बांटे जाएंगे.
11. 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने का होगा . 10.15 बजे से लेकर 10.30 बजे तक छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए होगा.
12. 10.30 बजे से छात्र प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ें:- 

http://l1e.d8f.myftpupload.com/cbse-10th-12th-exams-2020-the-remaining-cbse-exams-will-be-held-in-their-own-school-the-result-will-be-released-in-the-end-of-july/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *