बिज़नेसमैन बिल और मेलिंडा गेट्स ने शादी के 27 साल बाद लिया तलाक, जानें कैसे हुई थी दोनों की मुलाक़ात?

बिज़नेसमैन बिल और मेलिंडा गेट्स ने शादी के 27 साल बाद लिया तलाक, जानें कैसे हुई थी दोनों की मुलाक़ात?

नई दिल्ली, रितेशु सेन। शादी के करीब 27 वर्षों बाद, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है. 4 अप्रैल को दोनों जोड़ों ने अपने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये इस जानकारी को साँझा किया है. खबर सुनते ही दनियाभर में हैरानी का आलम बन गया है.

आज यह हम सबको पता है कि, बिल गेट्स और उनकी पत्नी पिछले 27 वर्षो से एक साथ थे, लेकिन आज अचानक से यह सूचना मिली कि वह अब और साथ नहीं रहना चाहते। इसलिए दोनों ने ही डाइवोर्स लेने की ठान ली है. बता दें, बिल और मिलिंडा गेट्स के तीन बच्चे भी हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं कि, आखिर कैसे मुलाकात हुई दोनों लव बर्ड्स की, एक साथ कब से हैं, कंपनी में एक दूसरे की कितनी सांझेदारी थी और क्या पर्सनल रिलेशन के ख़त्म होने के साथ ही प्रोफ़ेशनल रिश्ता भी टूट जाएगा ?

आपस में कैसे मिले थे बिल और मेलिंडा?

बिल और मेलिंडा गेट्स के रिश्ते की शुरआत साल 1987 से हुई थी, जब मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को बतौर प्रोडक्ट मैनेजर के पोस्ट के लिए ज्वाइन किया। शुरूआती दिनों में तो बिल गेट्स को मेलिंडा के रचनात्मक काम काफी भाते थे. उसके बाद, धीरे धीरे दोनों के निजी जीवन में भी नज़दीकियां आती चली गई. और फिर उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी.

इसका ज़िक्र बिल गेट्स ने एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में भी किया है. जहाँ बिल ने बताया कि, “हमें एक-दूसरे की बहुत परवाह होती थी लेकिन हमारे पास केवल दो ही विकल्प थे. और वह ये कि, या तो हम अपना रिश्ता हमेशा के लिए ख़त्म कर देते या फिर शादी कर हमेशा साथ रहते।” वहीँ मेलिंडा ने भी एक बयान में बताया था कि, उन दोनों ने अपने शादी जैसे निजी जीवन के फैसले को भी बाकायदा व्हाइटबोर्ड पर डिस्कस किया था. उन्होंने ठीक उसी तरह एक फायदे और नुक्सान की लिस्ट तैयार की थी, जैसे बिज़नेस सम्बंधित कांसेप्ट को मिलकर किया करते थे. उसके 7 साल बाद, सन 1994 में दोनों ने लानई के हवाई द्वीप पर शादी रचा ली थी.

शादी का सबसे हैरान कर देने वाला इंसिडेंट

माइक्रोसॉफ्ट के मालिक, बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की शादी की एक घटना से उस वक़्त सभी चका-चौंद रह गए थे. दरअसल, बिल गेट्स ये नहीं चाहते थे कि उनकी शादी में कोई भी अनचाहा मेहमान शामिल हो. इसलिए बिल ने हवाई द्वीप के सभी स्थानीय हेलीकॉप्टरों को बुक कर लिया था. और यह ऐसा पहली बार हुआ था कि, वहां के सारे ही हेलिकॉप्टर्स एक ही नाम से बुक कराए गए थे.

उसके बाद भी, मेलिंडा ने बिल गेट्स के बिज़नेस में हाथ बटाना नहीं छोड़ा था. नतीजतन, शादी के एक ही साल बाद बिल गेट्स विश्व के सबसे अमीर आदमी बन गए थे. और काफी सालों तक बने रहें थे. मेलिंडा ने बिज़नेस के अलावा बिल के साथ मिलकर कई सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी निभाई थी. एक सामाजिक शख्सियत की पत्नी और साँझदार होने के साथ मेलिंडा ने घर परिवार की ज़िम्मेदारी भी बखूबी संभाली थी.

27 वर्षों बाद हुआ डाइवोर्स

4 अप्रैल वर्ष 2021 को बिल और मेलिंडा गेट्स ने आपस में तलाक करने का बड़ा फैसला लिया। जिसकी सूचना दोनों ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर दी है. मालूम हो कि, अभी भी दोनों जोड़ों ने केवल निजी रिश्तों को ही समाप्त किया है. बाकि, बिज़नेस में दोनों की ज़िम्मेदारी और सांझेदारी अभी भी बराबर ही रहने वाली है.

बिल गेट्स और मेलिंडा ने ट्वीट कर लिखा कि, “हमारे विचार और हमारे संबंधों से बहुत काम होने के बाद, हमने अपनी शादी को खत्म करने का निर्णय लिया है। पिछले 27 वर्षों में, हमने तीन अविश्वसनीय बच्चों की परवरिश की और एक ऐसी नींव तैयार की जो पूरी दुनिया में काम करती है ताकि सभी लोग स्वस्थ, उत्पादक जीवन जी सकें। हम उस मिशन में एक साथ अपना काम जारी रखेंगे, लेकिन हमें अब विश्वास नहीं है कि हम अपने जीवन के अगले चरण में एक जोड़े के रूप में विकसित हो सकते हैं।”