Delhi: दिल्ली के भलस्वा डेयरी (Bhalswa Dairy) इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में वारदात के पीछे लव ट्रायंगल का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस हत्या को लेकर भलस्वा डेयरी थाने में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा मरने वाले युवकों के नाम आजाद और हिमांशु बताए गए हैं, मुकुंदपुर के रहने वाले थे।
इस संबंध में पुलिस के अनुसार, थाना भलस्वा डेयरी में समता विहार नाले के पास झगड़े एवं हत्या की सूचना शनिवार रात लगभग 21:45 बजे प्राप्त हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हिमांशु पुत्र जयप्रकाश निवासी मुकुदपुर (Mukundpur) पार्ट 2 का शव कब्जे में लिया। इसके अलावा पुलिस को पता चला कि दो अन्य घायलों को बीजेआरएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आईओ एसआई महेंद्र कोली अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि घायलों में से एक आजाद पुत्र विनोद निवासी गली नंबर-11, जनता विहार, मुकुंदपुर, को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। दूसरे घायल वीरेंद्र पुत्र विनोद निवासी गली नंबर-11, जनता विहार, मुकुंदपुर का इलाज चल रहा है।
घायल युवक वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर में उसके छोटे भाई आजाद और हेमू नाम के लड़के के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे हेमू ने अपने दो-तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसके भाई आजाद पर हमला कर दिया। जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो, उन्होंने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। इस झगड़े व हमले में उसके छोटे भाई आजाद की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस की जांच में पता चला कि आजाद और हेमू के बीच एक लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे वे दोनों बात करते थे।