America Covid-19 : 2 लाख करोड़ डॉलर का राहत पैकेज

America Covid-19 : 2 लाख करोड़ डॉलर का राहत पैकेज

America Covid-19 : 2 लाख करोड़ डॉलर का राहत पैकेज
America Covid-19 : 2 लाख करोड़ डॉलर का राहत पैकेज

America Covid-19, सत्यकेतन समाचार : अमेरिका में व्हाइट हाउस और संसद के दोनों दलों के नेताओं के बीच अर्थव्यवस्था को 2000 अरब डॉलर (करीब 151 लाख करोड़ रुपए) का राहत पैकेज देने पर सहमति बन गई है। इस पैकेज का मकसद कर्मचारियों, कारोबारियों और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूती देना है।

शीर्ष व्हाइट हाउस के सहायक एरिक उलैंड ने आधी रात के तुरंत बाद कैपिटल हॉलवे में समझौते की घोषणा की। उलैंड ने कहा, “देवियों और सज्जनों, हम कामयाब रहे। समझौता हो गया है।” अमेरिका में इस वायरस से अबतक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 55,225 मामले सामने आए हैं।

इस अभूतपूर्व आर्थिक राहत पैकेज से ज्यादातर अमेरिकियों को प्रत्यक्ष भुगतान किया जाएगा, बेरोजगारी लाभ का विस्तार होगा और छोटे कारोबारियों के 367 अरब डॉलर का सहायता कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, ताकि घर में रहने के दौरान श्रमिकों को वेतन का भुगतान किया जा सके। इसके अलावा विमानन और स्वास्थ्य सेवा जैसे बड़े क्षेत्रों के लिए भी विशेष पैकेज का प्रावधान किया जाएगा।

दुनियाभर में कोरोना से 4.5 लाख से ज्यादा संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 21,297 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी की गणना के अनुसार दिसम्बर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 471,821 मामले दर्ज किए गए। इटली में इस वायरस से 7,503 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 74,386 लोग संक्रमित है और 9,362 लोग ठीक हो गए है। स्पेन में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है। स्पेन में इससे 3,647 लोगों की मौत हुई है और 49,515 लोग संक्रमित हुए है। चीन में कोरोना वायरस से 3,287 लोगों की मौत हुई है और इसके 81,285 मामले सामने आए हैं।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-china-improved-chinas-wind-nasa-releases-photo-said-reduced-pollution/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *