Mission Oxygen: कोरोना संकट में एयरफोर्स ने चलाया मिशन ऑक्सीजन, देशभर में पहुँचाएगी ऑक्सीजन

Mission Oxygen: कोरोना संकट में एयरफोर्स ने चलाया मिशन ऑक्सीजन, देशभर में पहुँचाएगी ऑक्सीजन

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के चलते, देश की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि ऑक्सीजन की किल्लत मरीज़ों की सांस फुला रही है. जिसके चलते देशभर से ऑक्सीजन टैंक्स की मांगों की खबरें आ रहीं है.

इसी बीच सूचना मिली है कि, एक राज्य से दूसरे राज्य में ऑक्सीजन की सप्लाई करने की कमान वायुसेना ने खुद अपने हाथ में ले ली है. वायुसेना ने ऑक्सीजन की किल्लत को ख़त्म करने के मुआमले को एक मिशन के तौर पर रखा है. मालूम हो कि, वायुसेना के 2 विमानों, “सी 17” और “आईएल 76” ने 3 ऑक्सीजन कंटेनर्स को बंगाल के पन्नागढ़ इलाके में पंहुचा दिया है. जिसमे एक खाली कंटेनर और 2 ऑक्सीजन से भरे हुए कंटेनर्स थे.

अब उन तीनों ही ऑक्सीजन कंटेनर्स को पन्नागढ़ से भरकर विमान से दिल्ली लाया जायेगा। इसके अलावा और भी अन्य क्षेत्रों में वायुसेना ऑक्सीजन की मांगे पूरी करने में जुटी है.