अदिति महाविद्यालय इग्नू अध्ययन केंद्र ने किया वेबिनार का आयोजन

अदिति महाविद्यालय इग्नू अध्ययन केंद्र ने किया वेबिनार का आयोजन

  •  कोविड की छाया में स्वप्रबंधन पर वेबिनार
Aditi College IGNOU Study Center organizes webinar
Photo Source: Google

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोविड महामारी के चलते भले ही सब कुछ बंद पड़ा है, लेकिन फिर भी स्वप्रबंधन जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए अदिति महाविद्यालय इग्नू  (Aditi College IGNOU) अध्ययन केंद्र की ओर से छात्रों के लिए “कोविड महामारी की छाया में स्वप्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थानों के विद्वतजन, इग्नू के विद्यार्थी आदि इस वेबिनार से लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़ें:- एपीएसए ने शुरू किया इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का वितरण

वेबिनार में मुख्य वक्ता इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दिल्ली-2 की निदेशिका डॉ. कानन शर्मा, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दिल्ली-2 के निर्देशक डॉ. अमित चतुर्वेदी, अदिति महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. ममता शर्मा, अदिति महाविद्यालय इग्नू अध्ययन केन्द्र की समन्वयक डॉ. ऋतु शर्मा, डॉ. नीरजा नागपाल और डॉ. निधि गोयल आदि विद्वतजन रहे। सभी विद्वानों ने कोविड के इस दौर में खुद को किस तरह प्रबंधित रखा जा सकता है, इस पर अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि इस मुश्किल दौर में भले ही हम एक-दूसरे से मिल न पाएं, परंतु विचारों के आदान-प्रदान से हम अपनी दिनचर्या को सही तरह प्रबंधित जरूर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- 

http://l1e.d8f.myftpupload.com/lockdown-5-0-lockdown-is-going-to-increase-once-again/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *