कोरोना से डरकर नहीं, लड़कर जीतें: अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोहित राजबीर सिंह

  • एपीएसए के वेबिनार में कोरोना से जीतकर लौटे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने दूर की शंकाएं
  • एपीएसए के अध्यक्ष लक्ष्य छाबड़िया ने कहा- आयुर्वेदिक एवं होमेओपेथी दवाओं से बढ़ाएं इम्युनिटी

Additional Deputy Commissioner of Police returned after winning from Corona in APSA's webinar

पूर्वी दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। ‘कोरोना से डरकर आप उससे नहीं जीत सकते. इससे तो सिर्फ लड़कर ही जीता जा सकता है. बस आपको धैर्य और संयम बरतते हुए खुद के उपचार पर ध्यान देना होगा. खुद को क्वारेन्टीन करें और रोग रोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि का सेवन करें.’ दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोहित राजबीर सिंह ने एपीएसए के वेबिनार के दौरान ये बातें कहीं.

यह भी पढ़ें:- एपीएसए ने शुरू किया इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का वितरण

कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को अब कोरोना से ज्यादा उसका डर सता रहा है. कोरोना वारियर्स लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं. फिर भी लोगों के मन में कोरोना को लेकर काफी शंकाएं हैं. इन्हीं शंकाओं के समाधान के लिए अफोर्डेबल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (एपीएसए) के अध्यक्ष लक्ष्य छाबड़िया ने नवीन शाहदरा स्थित एसआर कैपिटल पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रिंसिपल्स, टीचर्स और बच्चों के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोहित राजबीर सिंह के साथ वेबिनार का आयोजन किया.

यह भी पढ़ें:- Corona vaccine: अमेरिकी कंपनी का दावा, इस दवा से हो रहा कोरोना मरीजों पर असर

उलेखनीय है कि रोहित राजबीर सिंह खुद कोरोना से जंग लड़कर वापस ड्यूटी पर लौटे हैं. वेबिनार में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना उपचार आयुर्वेदिक पद्धति से किया. उन्होंने अश्वगंधा व गिलोय के नियमित सेवन से अपना स्वास्थ्य ठीक किया. उन्होंने एक बच्चे के सवाल के जवाब में बताया कि कोरोना के तीन तरह के पेशेंट हैं. पहले वे जिन्हें मामूली तकलीफ है, उन्हें क्वारेन्टीन सेन्टर जाने की जरूरत नहीं, वे घर पर ही अपना उपचार कर सकते हैं. दूसरे वे जो जिन्हें कुछ ज्यादा तकलीफ है, लेकिन खुद को घर में क्वारेन्टीन नहीं कर सकते, उन्हें क्वारेन्टीन सेन्टर में शिफ्ट करने की जरूरत है. तीसरे वे, जिन्हें बहुत ज्यादा दिक्कत है, उन्हें होस्पिटलाइज़ेशन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:- Ebola Virus: Corona के बीच Ebola Virus ने इस देश में मचाई तबाही, अब तक 4 की मौत

वेबिनार में लक्ष्य छाबड़िया ने कहा कि अब हम अनलॉक 1.0 की तरफ बढ़ गए हैं और हमें कोरोना का सामना करना पड़ेगा. इसका सिर्फ एक उपाय है कि हम अपनी इम्युनिटी बढ़ाएं जो आयुर्वेदिक और होमेओपेथी की दवाओं से संभव है. स्ट्रॉन्ग इम्युनिटी से हम कोरोना से बच भी सकते हैं और ठीक भी हो सकते हैं. एपीएसए के महासचिव मृदुल अवस्थी ने वेबिनार में संस्था के उस अभियान की जानकारी दी जिसमे 3 लाख लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने वाली होमेओपेथी दवाओं का वितरण किया जा रहा है. वेबिनार में एक हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया तथा कोरोना शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वेबिनार के अंत मे लिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नीता दुआ और डायरेक्टर रोहित दुआ ने कोरोना संबंधी शंकाएं दूर करने के लिए रोहित राजबीर सिंह का आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *