- लैब ने 60 साल के बुजुर्ग को कर दिया प्रेग्नेंट
- बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव
- पाकिस्तान के खानवेल की लैब ने की बड़ी लापरवाही
old man was found pregnant in Khanvel: पाकिस्तान के खानवेल में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पाकिस्तान के खानवेल में एक 60 साल का बुजुर्ग व्यक्ति गर्भवती पाया गया. खानवेल में एक लैब में किए गए बुजुर्ग व्यक्ति के यूरिन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव देख परिवार वाले भी हैरान हो गए. लेकिन बाद में पता चला की रिपोर्ट गलत है. जिस बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही थी उसका नाम अल्लाह बिट्टा है.
लेब की इतनी बड़ी लापरवाही को देखते हुए आनना-फानन में खानवेल के जिला आयुक्त ने लैब को सील कर दिया है और उसके मालिक अमीन को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रशासन ने कहा है कि लैब पिछले दो साल से बिना लाइसेंस के ही चलाया जा रहा था. पुलिस के अनुसार अमीन ने पहले किसी अस्पताल में ब्लड लेबोरेटरी में तकनीशियन के रूप में काम करता था. उसके बाद वहां से निकलकर उसने खानवेल में अपनी प्रयोगशाला खोल ली वो भी बिना लाइसेंस के. आमीन के खिलाफ मामला भी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.