Corona Update: कोरोना महामारी से उबरने में दुनिया को कितने साल लगेंगे !

Corona Update: कोरोना महामारी से उबरने में दुनिया को कितने साल लगेंगे !

Corona virus Live Update: ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर इकोनोमिक को-ऑपरेशन एंड डेवेलपमेंट (ओईसीडी) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी से उबरने में विश्व को सालों लग जाएंगे। ओईसीडी के महासचिव एन्केल गुरिया ने कहा है कि कोरोना के कारण लग रहा आर्थिक झटका किसी वित्तीय संकट से कहीं गंभीर है। ओईसीडी ने सभी देशों की सरकारों से अपील की कि वो अपने ख़र्च बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों के टेस्ट और मरीज़ों के इलाज में जल्दी हो सके। एन्केल गुरिया ने हाल में कहा था कि कोरोना ने महामारी का रूप लिया तो विश्व की अर्थव्यवस्था का विकास 1.5 फ़ीसदी धीमा हो जाएगा, लेकिन अब ये अधिक ही लगता है।

उन्होंने कहा कि इस कारण कितनी नौकरियां ख़त्म होंगी और कितनी कंपनियां बंद होंगी इस बारे में अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन आने वाले वक्त में इस कारण अर्थव्यवस्था में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

उनका कहना है कि आने वाले महीनों में दुनिया के कई बड़े देशों को मंदी का सामना करना पड़ सकता है जिसका मतलब होगा कि लगातार दो तिमाही तक अर्थव्यवस्था में गिरावट जारी रह सकती है। उन्होंने कहा, अगर पूरी दुनिया में नहीं तो भी दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाओं में ख़ास कर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में या तो विकास दर में कोई बढ़त नहीं दर्ज की जाएगी या फिर गिरावट दर्ज की जाएगी. इसका मतलब ये है कि न केवल विश्व की विकास दर कम होगी बल्कि भविष्य में पटरी पर लौटने में ज़्यादा समय लगेगा।

The Organization for Economic Co-operation and Development (OECD) has warned that it will take years for the world to recover from the corona virus epidemic. OECD Secretary-General Anquel Guria has said that the economic shock caused by Corona is more serious than any financial crisis.

The OECD appealed to the governments of all countries to increase their spending so that more people could be tested and treated quickly. Enkel Guria recently said that if the corona took the form of an epidemic, the growth of the world economy would slow down by 1.5%, but now it seems more. This means that not only will the world’s growth rate be lower but it will take more time to get back on track in future.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *