
China Covid-19, सत्यकेतन समाचार :चीन में कोरोनावायरस के कम होते मामलों के बीच वहां की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है, बीजिंग के एक चिड़ियाघर के वापस खुलने पर लोग खुद को यहां आने से रोक नहीं पाए, ये जू कोरनावायरस के चलते काफी समय से बंद पड़ा था।

चीन में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है जो एक अच्छी खबर है।

चीन के एक रेलवे स्टेशन पर दवाई का छिड़काव करते दमकलकर्मी, चीन सरकार अपनी कुछ ट्रेन और बस र्सविस को शुरू करने वाला है।

लोग भी अब धीरे-धीरे घरों से निकलकर बाहर घूमते हुए नजर आने लगे है, फोरबिडन सिटी के बाहर मुंह पर मास्क लगाए तस्वीर खिंचवाता एक सैलानी।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/india-lockdown-thousands-of-people-rushed-to-patnas-bus-stand-police-drove-away-by-lathi-charge/