नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स 2020 को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा 31 मार्च को की जाएगी। कोराना वायरस से बचाव के लिए एहतियातन परीक्षाओं को स्थगित करने का कदम उठाया गया है।इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई, एनआईओएस और विश्विद्यालयों की परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया था।
आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 2020 5, 7, 9, 11 अप्रैल को आयोजित होनी थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि अकादमिक कैलेंडर और परीक्षा कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इनके साथ ही परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय सभी जरूरी कदम उठा रहा है।
इसके अलावा मंत्रालय ने सभी शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों से कहा है कि स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी दें। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी संस्थानों से एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा है। उन हेल्पलाइन नंबरों पर छात्र संबंधित परीक्षाओं की पूछताछ कर सकते हैं।