Pakistan: पाकिस्तान में शुक्रवार (20 मार्च) को कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई और पुष्ट मामलों की संख्या 481 तक पहुंच गई। प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से अगले 45 दिनों तक स्वयं को एक दूसरे से अलग करने का आह्वान किया। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से तीसरी मौत कराची में हुई है। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल ने 77 साल के एक बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की और कहा कि मरीज को कैंसर भी था।
वहीं दूसरी ओर, विश्वबैंक और एशियाई विकास बैंक ने पाकिस्तान को कोरोना वायरस महामारी और उसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये 58.8 करोड़ डॉलर की सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार विश्वबैंक 23.8 करोड़ डॉलर तथा एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 35 करोड़ डॉलर पाकिस्तान को कोरोना वायरस और उससे जुड़े सामाजिक-आर्थिक प्रभाव से निपटने को लेकर उपलब्ध कराएगा। अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के योजना आयोग ने दो प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4000 के पार
वहीं दूसरी ओर, इटली में शुक्रवार (20 मार्च) को कोरोना वायरस से 627 और लोगों की मौत होने के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार के भरपूर प्रयासों के बावजूद दुनिया में सबसे अधिक 4,000 के पार चली गई।
इस देश में इस रोग से प्रतिदिन की मृत्युदर उससे भी ज्यादा हो गई है जो चीन में वुहान के हुबई प्रांत में इस बीमारी शिखर पर रहने के दौरान वहां की आधिकारिक मृत्युदर थी। इटली में बुधवार (18 मार्च) को एक दिन में इस बीमारी से 475 लोगों की जान गई थी।