कोरोना वायरस: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को देश में इसका आंकड़ा बढ़कर 186 हो गया है। सभी नए मामलों का पता दक्षिणी सिंध प्रांत में चला, जहां सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने कहा कि ये वह लोग थे, जिन्हें ईरान की सीमा पर ताफतान से सिंध स्थानांतरित किया गया था।
इस बीच, सरकार रोकथाम के लिए कदम उठा रही है। पंजाब प्रांत ने सभी सार्वजनिक विश्वविद्यालयों और छात्रावासों को पृथक केंद्रों में तब्दील किया है। सभी शिक्षण संस्थानों को पांच अप्रैल तक बंद रखा गया है।
Corona virus: With 131 new cases of corona virus infection in Pakistan, its number has increased to 186 in the country on Monday. All new cases were traced to the southern Sindh province, where government spokesman Murtaza Wahab said that these were the people who were transferred from Taftan to Sindh on the Iranian border.
Meanwhile, the government is taking steps for prevention. Punjab province has converted all public universities and hostels into separate centers. All educational institutions have been closed till April 5.