Men Vs Wild: ग्रिल्स के साथ नज़र आएंगे सुपर स्टार रजनीकांत

Men Vs Wild: ग्रिल्स के साथ नज़र आएंगे सुपर स्टार रजनीकांत

ग्रिल्स के साथ रजनीकांत
ग्रिल्स के साथ रजनीकांत

डिस्कवरी चैनल का शो मैन वर्सेज वाइल्ड भारत में काफी पॉपुलर है। इस बार शो में बियर ग्रिल्स के साथ रजनीकांत नजर आएंगे। डिस्कवरी चैनल ने शो का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया था। अब पोस्टर के बाद इसका टीजर जारी कर दिया है। 40 सेकेंड के टीजर में रजनीकांत अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। हालांकि, टीजर में उनका पूरा चेहरा नहीं दिखाया गया है।

डिस्कवरी चैनल ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शो का टीजर जारी करते हुए लिखा, ‘भारत के जंगल में सर्वाइवल एक्सपर्ट बियर ग्रिल्स के साथ सुपरस्टार रजनीकांत का एडवेंचर देखने के लिए तैयार हो जाइए। शो का प्रीमियर 23 मार्च, 2020 को होगा।’ बता दें कि इस साल जनवरी में शो की शूटिंग पूरी होने के बाद रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर बियर ग्रिल्स को धन्यवाद दिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, अविस्मरणीय अनुभव के लिए बियर ग्रिल्स को धन्यवाद। रजनीकांत के फैन्स बेसब्री से उनके इस शो का इंतजार कर रहे हैं।

बांदीपुर नेशनल पार्क
बांदीपुर नेशनल पार्क

इस एपिसोड की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में की गई है। शो में रजनीकांत लोगों को पानी बचाने का संदेश देते नजर आएंगे। इस साल जनवरी में रजनीकांत ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग की थी। रजनीकांत जब शूटिंग कर रहे थे तब खबरें आई थीं कि वह शूटिंग के वक्त घायल हो गए थे। हालांकि बाद में इन खबरों को अफवाह बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *