भारत और भारतीयों के लिए चाय महज एक पेय पदार्थ से कहीं बढ़कर है। यहां एक कप चाय न जाने कितने रिश्ते जोड़ देती है, गिले-शिकवे दूर कर देती है। सुबह और शाम की चाय पर यहां घर से लेकर राजनीति तक के कितने वाद-विवाद हो जाते हैं, छोड़े-बड़े फैसले ले लिए जाते हैं।
लेकिन लोगों को चाय पिलाकर कोई करोड़पति भी बन सकता है, ऐसा शायद ही कोई सोचेगा। अमेरिका की एक महिला भारत की चाय बेचकर करोड़पति बन गई है।
जी हां आप जो पढ़ रहें हैं वह बिलकुल सच है। इस महिला का नाम है – ब्रूक एडी (Brook Eddy) और ये कहानी शुरू होती है साल 2002 से। जब ब्रूक एडी भक्ति पर आधारित एक सामाजिक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत पहुंची थीं। अपने सफर के दौरान ब्रूक पश्चिमी भारत के अलग-अलग गांवों में भी गईं, जहां उन्होंने भारतीय चाय का असली स्वाद चखा।
यहां की चाय से ब्रूक को प्यार हो गया। उन्हें महसूस हुआ कि उनके देश में जो कैफे चाय परोसते हैं, वे भारतीय चाय के स्वाद से काफी दूर हैं।
जब ब्रूक भारत से अमेरिका के कोलोराडो (Colorado, US) वापस लौटीं, तब उन्होंने खुद चाय बेचने का फैसला किया।
ब्रूक एडी ने अपनी कार की डिक्की में चाय बेचना शुरू किया। अपने स्टार्ट-अप का नाम रखा – ‘भक्ति चाय’ (Bhakti Chai)।
जल्दी ही दोस्तों व पड़ोसियों के बीच ब्रूक की चाय पसंद की जाने लगी। 2007 तक दो बच्चों की सिंगल मदर ब्रूक ने नौकरी छोड़ दी और ‘भक्ति चाय’ के नाम से अपनी वेबसाइट बना ली।
भक्ति चाय की वेबसाइट के अनुसार, ब्रूक कई तरह की चाय ऑफर करती हैं, जैसे – अदरक वाली चाय, ग्रीन चाय, ग्रीन चाय स्मूदी, चॉकोलेट चाय एनर्जी बाइट्स, चॉकोलेट चाय ट्रफल, आदि। शुरुआत से अब तक ब्रूक ने भक्ति चाय के जरिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमा लिया है।