
MCD Election 2022 : दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) की घोषणा के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर नए-नए आरोप लगा रही है। बीजेपी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि आप नेता मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) रंगे हाथों 1 करोड़ रूपये लेते हुए पकड़े गए है। बीजेपी ने इस दौरान एक स्टिंग ऑपरेशन भी मीडिया को दिखाया है।
संबित पात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘कट्टर भ्रष्ट पार्टी के कट्टर भ्रष्ट नेता मुकेश गोयल जो आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी हैं, उनका स्टिंग सामने आया है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है।’