धीरपुर वार्ड को मिला गांव का उम्मीदवार, पहले हुए विश्वासघात को भुलाकर इस बार लगाएंगे नैया पार ?

Corporation Election, Municipal Corporation Election 2022, Nigam Election, Nigam Election 2022, धीरपुर, धीरपुर वार्ड, woman canditate in dhirpur ward

MCD Election 2022 : जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे-वैसे ही राजधानी दिल्ली (MCD Election 2022)  के चुनावी माहौल में गर्मी आने लगी है। जहां एक तरफ निगम में सत्तारूढ़ भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपने पैर जमाने की पूरी कोशिश में लगी है।

ऐसा ही माहौल आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के धीरपुर वार्ड में देखने को मिल रहा है। धीरपुर वार्ड से आप ने नेहा अग्रवाल, भाजपा ने नीलम बुद्धिराजा और कांग्रेस ने मिथलेश मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन धीरपुर वार्ड में गर्मी का माहौल इसलिए बना हुआ है क्योंकि धीरपुर गांव वासियों की शुरुआत से मांग थी कि कोई धीरपुर गांव का ही उम्मीदवार बने और उसे पूर्ण समर्थन के साथ विजय बनाएं।

हालांकि, 2017 में हुए निगम चुनाव में धीरपुर गांव से रवि डागर ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में कदम रखा था। जिसमें उन्हें गांव वासियों ने अच्छा समर्थन भी दिया। लेकिन हर बार पार्टियों द्वारा धीरपुर गांव का उम्मीदवार बनाने का वादा कर गांव वासियों के साथ विश्वासघात किया जाता रहा है।

किंतु इस बार कांग्रेस पार्टी ने धीरपुर गांव की ही मिथलेश मलिक को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतरा है। अब देखना होगा की क्या धीरपुर गांवासी पहले हुए विश्वासघात को भुलाकर मिथलेश मलिक पर अपना विश्वास दिखाते हैं या नहीं ?