
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली की आजादपुर मंडी में रविवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई। पिछले कुछ दिनों से लगातार आजादपुर मंडी के अंदर अतिक्रमण बढ़ रहा था जिसके चलते बीते दिनों करंट लगने से दो गायों की मौत भी हो गई थी। लगातार शिकायत मिलने के बाद आजादपुर मंडी में दिल्ली पुलिस के अधिकारी और स्थानीय थाना एसएचओ अपनी टीम के साथ आजादपुर मंडी में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाई की।
लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी वीडियो
आपको बता दें दिल्ली की आजादपुर मंडी में एडिशनल डीसीपी और स्थानीय थाना एसएचओ के साथ में मौजूद रहे। इस दौरान आशीष कुमार चौकी इंचार्ज की मेन भूमिका रही। आजादपुर मंडी के अंदर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा भी लिया गया। आजादपुर मंडी एशिया की सबसे बड़ी मंडी है इसके चलते यहां हर रोज भारी संख्या में लोगों का आना जाना होता है।
ऐसे में कोविड के नियमों का भी पालन किस तरीके से किया जा रहा है उसका भी जायजा दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा लिया गया साथ ही जिन जगहों पर अतिक्रमण हुआ था वहां पर कार्यवाही करते हुए उस जगह को खाली कराया गया और यह सूचित किया गया कि नियमों का पालन करते हुए आजादपुर मंडी के अंदर कामकाज किया जाए। इस दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ एपीएमसी के अधिकारी भी दिल्ली पुलिस का सहयोग करते हुए दिखाई दिए।