
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के भरपे केहर से न जाने कितनो की साँसे थम गई. उसी कोरोना मरीज़ों के मृतिक होने वाली सूची में अब राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष, चौधरी अजीत सिंह भी शामिल हो गए हैं. 82 साल की उम्र में कोरोना महामारी से ग्रस्त होने के चलते अजीत सिंह का निधन हो गया.
मालूम हो कि, अजीत सिंह भारत देश के पाँचवे प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह के पुत्र थे. उनकी हालत पिछले कई दिनों से गंभीर थी. जांच कराने पर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद, उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कर वेंटीलेटर पर रखा गया था. ख़बरों के अनुसार, गंभीररूप से अस्वस्थ महसूस करने से उन्हें हिलने बोलने में भी समस्या हो रही थी. परिजनों ने बताया कि, बीते सोमवार को कुछ क्षणों के लिए अजीत ने आँखे खोलकर हाथों से कुछ बता रहे थे.
उसके बाद पूरे दिन बेसुध पड़े रहे. और बुधवार की सुबह अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।