
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने सोमवार को हनुमान मंदिर (Hanuman mandir) के संबंध में प्रस्ताव लाने हेतु सुझाव के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक के दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, नेता सदन योगेश वर्मा व निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी वीडियो
महापौर जय प्रकाश ने बताया कि हनुमान मंदिर के संबंध में प्रस्ताव लाने के लिए सुझाव हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों से हनुमान मंदिर के लिए प्रस्ताव लाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
महापौर जय प्रकाश ने कहा कि इस संबंध में वो जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक बुलाने जा रहे है ताकि सभी दलो से विचार विमर्श कर इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन से पास किया जा सके।