Gmail Down: दुनिया भर में नहीं चल रहा Gmail, मिल रहा है Error

Gmail Down: दुनिया भर में नहीं चल रहा Gmail, मिल रहा है Error

Gmail Down: Gmail not running around the world, getting error
Photo Source: Google

Gmail Down: Gmail इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को Gmail में मेल करने दिक्कत हो रही है. दुनिया भर में कई यूज़र्स के लिए Gmail डाउन है. दरअसल लोगों को जीमेल (Gmail) के अटैचमेंट भेजने में दिक़्कत हो रही है. यूज़र्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि वो जीमेल (Gmail) में अटैचमेंट नहीं भेज पा रहे हैं. अटैचमेंट के साथ भेजे जा रहे ईमेल में एरर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:- गलत सील हुई संपत्तियों जल्द डि-सील करेगी उत्तरी दिल्ली नगर निगम: महापौर

डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक़ दुनिया भर के यूज़र्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. गूगल ऐप्स के स्टेटस पेज पर भी अपडेट है और यहां कन्फर्म किया गया है कि जीमेल (Gmail) में दिक़्क़तें आ रही हैं. गूगल ने कहा है कि फिलहाल कंपनी ये जांच कर रही है कि दिक्कत कहां है और जल्द ही कंपनी इसके बारे में अपडेट जारी करेगी.

यह भी पढ़ें:- अब दिल्ली में खुलेंगे होटल, साप्ताहिक बाजार भी ट्राइल पर खुलेंगे

जीमेल (Gmail) की ये समस्या भारत में 11 बजे के करीब शुरू हुई और धीरे धीरे लोगों ने सोशल मीडिया और डाउन डिटेक्टर पर इसे रिपोर्ट करना शुरू किया. ट्विटर पर फिलहाल जीमेल डाउन ट्रेंड कर रहा है.

अब तक ये साफ नहीं है कि जीमेल डाउन क्यों है और कुछ समय में कंपनी नया स्टेटमेंट जारी कर सकती है. आम तौर पर ऐसे मामले में कंपनी ये नहीं बताती है कि दिक्कत कहां थी.

हालांकि ईमेल ओपन होने या लॉगइन होने में ज्यादातर यूजर्स को कोई समस्या नहीं हो रही है. लॉगइन के बाद ईमेल भेजने में एरर मैसेज मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *