UGC Revised Guidelines for University Exams: सिंतबर 2020 के अंत तक होंगी Final Year के Exam

UGC Revised Guidelines for University Exams: Final year exams to be held by end of September 2020
Photo Source: Google

UGC Revised Guidelines for University Exams : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों (Universitys) और शैक्षणिक संस्थाओं की परीक्षाओं और नए एकेडमिक सत्र को लेकर रिवाइज्ड गाइडलाइन्स (Revised Guidelines) जारी कर दी हैं. यूजीसी (UGC) के इस फैसले और प्रेस नोट की जानकारी केद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सोमवार देर शाम को दी. इससे कुछ देर पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) ने भी विश्वविद्यालयों को परीक्षाएं कराने की अनुमति दी.

यूजीसी (UGC) की नई गाइडलाइन्स (Guidelines) के अनुसार, विश्वविद्यालयों/शैक्षिक संस्थाओं में स्नातक और परास्नातक की फाइनल ईयर/सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर 2020 अंत तक आयोजित की जाएंगी. लेकिन सभी संस्थाओं और छात्रों को कोरोना वायरस (corona virus) से बचाव के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी गाइडलाइन्स (Guideline) का पालन करना होगा. यूजीसी की रिवाइज्ड गाइडलाइन्स (UGC Revised Guidelines) को लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं. 06 जुलाई को जारी की गई यूजीसी की रिवाइज्ड गाइडलाइन्स-UGC Revised Guidelines July 2020

इस मौके पर एचआरडी मंत्री निशंक ने कहा कि यूजीसी ने विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं से संबंधित अपनी पहले की गाइडलाइन्स को रिवाइज्ड किया है. काफी सलाह मशविरा के बाद छात्रों के बड़े हितों जैसे छात्रों की सुरक्षा, प्लेसमेंट और उनके करियर को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *