ए.के. भागी बने एनडीटीएफ के अध्यक्ष

ए.के. भागी बने एनडीटीएफ के अध्यक्ष

  • एनडीटीएफ की नई कार्यकारिणी घोषित
  • शिक्षकों के हितों की रक्षा व अस्मिता बनाए रखने के लिए कटिबद्ध -अध्यक्ष बोले
A.k. Bhagi became the chairman of NDTF
Dr. A.K. Bhagi

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में शिक्षकों के हित में निरन्तर कार्यरत नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) (NDTF) की नई कार्यकारिणी घोषित हो गई है. राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ शिक्षक हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत संगठन की बागडोर एक बार फिर से डॉ. ए.के. भागी को सौंपी गई है. इसके साथ-साथ संगठन में नई कार्यकारिणी के अंतर्गत महासचिव, उपाध्यक्षों, सचिवों व कोषाध्यक्ष की भी घोषणा की गई है.

A.k. Bhagi became the chairman of NDTF
Dr. V.S. Negi

डॉ. ए.के. भागी ने अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षकों के मान-सम्मान, अस्मिता व हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में नई नियुक्तियों का विषय हो या फिर पदोन्नित व तदर्थ शिक्षकों के समायोजन का विषय, संगठन पूर्व की तरह ही शिक्षक हित में अपनी कोशिशें जारी रखेगा. इतना ही नहीं उन्होंने सेवा निवृत शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए संघर्ष जारी रखने की घोषणा की. डॉ. भागी ने कहा कि नई शिक्षा नीति की उपलब्धियों को स्वीकारने के साथ-साथ जहां भी आवश्यक है, संशोधनों के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दबोचा दो शातिर बदमाशों को, एक गोल्ड मेडलिस्ट भी रहा

नई कार्यकारिणी के गठन से संबंधित संगठन की इस बैठक में भारतीय भूभाग की रक्षा में अदम्य साहस दिखाते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े 70 प्राध्यापकों ने ऑनलाइन मीटिंग में शांति मंत्र का जप करते हुए दो मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त जवानों के प्रति सम्मान प्रकट किया.

बैठक में सीमा पर चीन की सैन्य हरकतों के प्रति विरोध व निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए एनडीटीएफ (NDTF) कार्यकारिणी में शपथ ली गई कि चीन में बने सामान व उत्पादों का पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार पांडे, डॉ. इंद्र कपाही, डॉ. एन. के. कक्कड़ और राजेश गोगना व कालेजों व विभागों के विभिन्न शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक में नई कार्यकारिणी की नियुक्ति का निर्णय किया गया. इस कार्यकारिणी में डॉ. ए.के. भागी की टीम में महासचिव के रूप में डॉ. वी.एस. नेगी, उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. प्रद्युम्न कुमार, डॉ. वीरेंद्र भारद्वाज, डॉ. सलोनी गुप्ता व डॉ. बिजेंद्र कुमार तथा सचिव के रूप में डॉ. के. पी. सिंह, डॉ. मनोज कैन, डॉ. शंभूनाथ दुबे तथा डॉ. सुनील शर्मा को नियुक्त किया गया. इसी के साथ नई कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष की भूमिका डॉ. महेंद्र मीणा निभाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *