CrPC: कानून की दण्ड प्रक्रिया संहिता क्या है

CrPC: कानून की दण्ड प्रक्रिया संहिता क्या है

CrPC: What is the Code of Criminal Procedure of Law
photo source : google

CrPC सत्यकेतन समाचार : कुछ प्रकार के मानव व्यवहार ऐसे होते हैं जिसकी कानून इजाजत नहीं देता। ऐसे व्यवहार करने पर किसी व्यक्ति को उनके परिणामों का सामना करना पड़ता है। खराब व्यवहार को अपराध या गुनाह कहते हैं और इसके परिणाम को दंड कहा जाता है। जिन व्यवहारों को अपराध माना जाता है

दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (Code of Criminal Procedure, 1973) CrPC भारत में आपराधिक कानून के क्रियान्यवन के लिये मुख्य कानून है। यह सन् 1943 में पारित हुआ तथा 1 अप्रैल 1949 से लागू हुआ। ‘सीआरपीसी’ दंड प्रक्रिया संहिता का संक्षिप्त नाम है।

जब कोई अपराध किया जाता है, तो सदैव दो प्रक्रियाएं होती हैं, जिन्हें पुलिस अपराध की जांच करने में अपनाती है। एक प्रक्रिया पीड़ित के संबंध में और दूसरी आरोपी के संबंध में होती है। सीआरपीसी में इन दोनों प्रकार की प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है।दंड प्रक्रिया संहिता के द्वारा ही अपराधी को दंड दिया जाता है !

IPC : जाने क्या है भारतीय दंड संहिता

http://l1e.d8f.myftpupload.com/ipc-what-is-the-indian-penal-code/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *