
Ebola Virus: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी ने अपने पैर पसार चुका है. कि अब इबोला वायरस (Ebola Virus) ने भी दस्तक दे दी है. इबोला वायरस (Ebola Virus) के डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में छह नए मामले सामने आए हैं. जिसकी पुष्टी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ ने भी की है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी शहर मबंडाका में इबोला वायरस (Ebola Virus) के छह नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री इटेनी लोंगोंडो ने कहा कि इबोला वायरस (Ebola Virus) से मबंडाका में चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में डॉक्टर्स की टीम और दवाइयां भेजी गई हैं.
यह भी पढ़ें:- George Floyd: अमेरिका में जगह-जगह आगजनी और लूटपाट, ट्रंप उतार रहे हैं हथियारों से लैस सेना
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ने कहा कि कांगो के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इबोला वायरस के नए मामलों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जिस शहर में इबोला वायरस (Ebola Virus) के मामले मिले हैं, वहां कोरोना वायरस (Corona virus) का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि पूरे कांगो में कोरोना वायरस के 3,000 के करीब मामले सामने आ चुके हैं. टेड्रोस ने बताया कि कोरोना और इबोला का आपस में कोई संबंध नहीं है. हालांकि दोनों के लक्षणों में समानता है. अचानक बुखार, कमजोरी, मांसपेशियों में दर्द