
PSEB 10th, 5th and 8th Results 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) पंजाब बोर्ड ने 5वीं 8वीं और 10वीं कक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. पंजाब बोर्ड ने 10वीं कक्षा के साथ ही 8वीं और 5वीं कक्षाओं के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. पंजाब बोर्ड में 10वीं कक्षा के लगभग 4 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 85 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की हैं.
यह भी पढ़ें:- Lockdown 5.0: लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ने जा रहा है क्या होंगे नए नियम, जानें सबकुछ
पंजाब बोर्ड की 10वीं, 5वीं और 8वीं परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र indiaresults.com पर भी अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इस संबंध में सरकार ने 8 मई को एक नोटिस जारी किया था. इसी के अनुसार पंजाब बोर्ड, प्राइमरी, और मिडिल के छात्र अपने अंक चेक कर सकते हैं. यहां यहां अभी रिजल्ट के नंबर देख सकते हैं. सभी विद्यार्थियों की मार्कशीट जल्द ही बोर्ड द्वारा उनके स्कूल में उपलब्ध करा दी जाएगी.
PSEB Result 2020 :- ऐसे करें चेक
- पंजाब बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर pseb.ac.in पर जाएं.
- 10वीं के छात्र 10वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 5वीं के छात्र 5वीं और 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स 8वीं क्लास रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपना रोल नंबर डालना होगा.
- रोल नंबर और जानकारी भरते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा.