Corona Vaccine: इजरायल के दावे ने किया पूरी दुनिया को हैरान, क्या अब मिलेगा कोरोना से राहत?

coronavirus treatment at home, coronaCorona Vaccine: इजरायल के दावे ने किया पूरी दुनिया को हैरान, क्या अब मिलेगा कोरोना से राहत?virus treatment antibiotics, coronavirus treatment australia, coronavirus treatment bcg vaccine, coronavirus treatment breakthrough, coronavirus treatment by usa, coronavirus treatment cost, coronavirus treatment china, coronavirus treatment cost in india, coronavirus treatment cdc, coronavirus treatment chloroquine, coronavirus treatment cure, coronavirus treatment drug, coronavirus medication, coronavirus treatment medicine, coronavirus treatment found, coronavirus treatment free, coronavirus treatment france, coronavirus treatment guidelines, coronavirus got treatment, coronavirus treatment humans, is coronavirus treatment free, coronavirus treatment jaipur, south korea coronavirus treatment, south korea coronavirus, coronavirus treatment lice, coronavirus treatment monash, tn coronavirus treatment, coronavirus treatment protocol, coronavirus treatment progress, coronavirus treatment research, coronavirus treatment remdesivir, coronavirus treatment, coronavirus treatment india, coronavirus treatment in hindi, coronavirus treatment update, coronavirus treatment news, coronavirus treatment in china, coronavirus treatment trials, coronavirus treatment tamiflu, coronavirus treatment vaccine, coronavirus treatment vit c, coronavirus vaccine, coronavirus treatment who, who coronavirus treatment, coronavirus treatment 2020,
Corona Vaccine: इजरायल के दावे ने किया पूरी दुनिया को हैरान, क्या अब मिलेगा कोरोना से राहत?

Corona Vaccine, सत्यकेतन समाचार : इस महामारी से लड़ने के लिए भारत में वैक्सीन को लेकर ट्रायल चल रहे है वहीं कोरोना (Corona) से जूझ रही दुनिया के लिए इजरायल से एक गुड न्यूज आई है. इजरायल ने दावा किया है कि उसने कोरोना को मात देने वाला वैक्सीन ढूंढ लिया है.

पूरी दुनिया को कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. इजरायल ने दावा किया है कि अब वैक्सीन को लेकर दुनिया का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. इजरायल ने कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. जिसका ऐलान इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट किया है.

इजरायल का दावा है कि ये वैक्सीन शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस को खत्म करने में सक्षम है. ये वैक्सीन वायरस को शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलने से रोकती है. दावा किया जा रहा है कि इजरायल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस का टीका बनाया है

इजरायल का खुफिया लैब

इजरायल का ये बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट जैविक और रासायनिक हथियारों को बनाने के लिए जाना जाता है. इजरायल का डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट दक्षिणी तेलअबीब से 20 किलोमीटर की दूरी पर नेस जिओना में मौजूद है. दावा है कि ये लैब जमीन के काफी अंदर मौजूद है और यहां जो खतरनाक जहर और वायरस बनाए जाते हैं, उनका इस्तेमाल इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद अपने दुश्मनों को मारने के लिए करती है.

इजरायल के लिए ये इंस्टीट्यूट कितना अहम है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लैब के ऊपर से किसी विमान को उड़ने की इजाजत नहीं है. लैब के दरवाजे बम प्रूफ बनाए गए हैं. इस इंस्‍टीट्यूट के बारे में किसी भी मैप में कोई जिक्र नहीं है.

फिलहाल इजरायल अब कोरोना वैक्सीन का पेटेंट कराने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद इसका कॉमर्शियल उत्पादन शुरू होगा.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/47d11-antibody-scientists-said-this-antibody-will-prevent-corona-from-spreading-how-antibodies-were-discovered/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *