CBSE EXAM हालात सुधरते ही जल्द, NEET और JEE पर भी होगा फैसला – पोखरियाल

CBSE EXAM हालात सुधरते ही जल्द, NEET और JEE पर भी होगा फैसला – पोखरियाल

CBSE EXAM Soon, things will be decided on NEET and JEE
Photo Source : Google

CBSE , NEET , JEE Exams 2020: सीबीएसई (CBSE), नीट (NEET), जेईई (JEE) परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग तेजी से कार्य कर रहा है. कोरोना वायरस के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. शिक्षा विभाग कोरोना के देश में हालात सुधरते ही परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ नीट (NEET) और जेईई (JEE) की परीक्षा के लिए एक टास्क फोर्स बनाई है.

DU के शिक्षकों ने किया ऑनलाइन परीक्षा और परीक्षा फॉर्म का विरोध

हिन्दुतान की ख़बर के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हिन्दुस्तान से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के आयोजन खासकर ऑनलाइन आयोजन को लेकर भी यूजीसी के अधीन एक टास्क फोर्स बनाई है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर नीट, जेईई आदि परीक्षाओं के आयोजन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

DU online exam form 2020: डीयू ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म किया जारी, ये है Direct Link

उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होते ही सरकार सभी पक्षों को दस दिन की पूर्व सूचना देकर छूटी हुई 29 बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराएगी. जैसे ही सीबीएसई (CBSE) बोर्ड परीक्षाओं का रास्ता साफ होगा, उम्मीद है कि आईसीएससी (ICSC) बोर्ड भी उसी अनुरूप कदम उठाएगा.

ऑनलाइन पढ़ाई बनी संकट, गांवों में 45 फीसदी लोगों के पास नहीं स्मार्ट फोन, कैसे हो पढ़ाई

आपको बता दे कि दुनियाभर में कोरोना वायरस को तेजी से बढ़ते हुए आंकड़ों को ध्यान में रखककर भारत में कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने और फैलने से रोकने के लिए देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन करना पड़ा. जिसके चलते कुल 83 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं

भारत से जुड़ी हिंदी ख़बरों और देश दुनिया की ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा स्पेशल वीडियो कंटेंट. सोशल नेटवर्क से जुड़ने के लिए Facebook, Instagram और Twitter पर जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *