Corona Virus Live: कोरोना वायरस के उपद्रव से देश और दुनिया बुरी तरह त्रस्त हैं। ऐसे में भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है। पाकिस्तान के डॉक्टरों के पास पीपीई, मास्क और दस्ताने की सुविधा न होने का बावजूद यहां कोरोना के मामले जनसंख्या के अनुसार कम ही हैं। यहां अभी तक कुल 7400 से अधिक मामले सामने आए हैं और केवल 143 लोगों की मौत हुई है। लेकिन पाकिस्तान द्वारा जारी इन आंकड़ों पर तब सवाल उठने लगे हैं जब खबर आई कि कराची शहर के कब्रिस्तानों में बीते 49 दिनों में 3265 शवों को दफनाया गया है। ये अपने आप में चौंकाने वाला है।
हाल ही में आई द ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक कराची प्रशासन ने ही ये आंकड़े जारी किए हैं। वहीं इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी बरें आयीं थीं कि कराची के अस्पतालों में कोरोना से बड़ी संख्या में मौतें हो रहीं हैं लेकिन प्रशासन इसे आम लोगों से छुपाने में लगा हुआ है। द ट्रब्यून के अनुसार उसने हजारों लोगों को दफनाए जाने को लेकर अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वे इसका जवाब नही दे पाए कि आखिर इतनी मौतें कैसे हुईं।
इधर, देश के इमरान सरकार ने मौत के इन आंकड़ों के सिरे से खारिज कर दिया है। जबकि इतनी संख्या में शवों को दफनाए जाने का आंकडा कराची मेट्रोपॉलिटिन कॉर्पोरेशन ने जारी किया है। इस सब से साफ है कि इमरान सरकार कुछ न कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है।